Friday, 6 May 2011

क्षणिका

एयर कन्डीशनर की
थोड़ी सी हवा चुरा के रख दी है
मैंने
तुम्हारी पसंदीदा किताबों में
जब
ज्येष्ठ की दुपहरी में
बत्ती गुल हो जाएगी
और
झल्ला कर खोलोगे
तुम किताब
तो तुम्हे ठंडी हवा आएगी :)
-कवयित्री  लीना मल्होत्रा