Saturday, 30 March 2019
Saturday, 23 March 2019
पहली बार हथियार उठाने पर एक बेरोज़गार युवा सबसे पहले अपने सपनों की हत्या करता है। एक रसहीन जीवन जी रही स्त्री निरुद्देश्य उस रास्ते पर चल पडती है जो उसने खुद नहीं चुना। फिर प्रेम आता है और सब संचित सपने लहलहाने लगते हैं और फीका, रसहीन जीवन मधुर हो उठता है.. नायक और नायिकाएं वह सब युवा है जो इसलिए गलत रास्ते पर हैं क्योंकि बेरोज़गार हैं वह स्त्रियां जिनके पति उनके मालिक हैं। फ़िल्म के ट्रेलर का लिंक दे रहीं हूँ देखिये और पसन्द आये तो लाइक सब्सक्राइब कीजिये। अपना प्यार दीजिये बहुत सीमित संसाधनों से संघर्ष करके इस फ़िल्म को पूरा किया है और 29 मार्च को सिटी माल मुम्बई में रिलीज़ कर रहें हैं
निर्माता निर्देशक - दिनकर राव
अभिनय - सन्नी शाह, लावण्या, अभिषेक सिंह, सोनू सोनकर
https://youtu.be/XV_UwDfiRsQ
निर्माता निर्देशक - दिनकर राव
अभिनय - सन्नी शाह, लावण्या, अभिषेक सिंह, सोनू सोनकर
https://youtu.be/XV_UwDfiRsQ
Friday, 22 March 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)